ASANSOL

जेनेक्स एक्सोटिका सोसाइटी में महिलाओं ने धूमधाम से तीज का त्यौहार मानाया

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के जेनेक्स एक्सोटिका सोसाइटी में महिलाओं ने धूमधाम से तीज का त्यौहार बीते दिनों मानाया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। सोसाइटी की ओर से प्रतिमा पांडेय, सुष्मित कुमार समेत बड़ी संख्या में महिलायें शामिल हुए। सभी ने एकजुट होकर शिव – पार्वती की पूजा – अर्चना की। पारंपरिक गीत एवं भजन गाये। उल्लेखीनय है कि जेनेक्स एक्सोटिका में सभी पर्व एवं त्यौहार समेत विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम नियमित रूप से किये जाते हैं।

Leave a Reply