ASANSOL

Patna Howrah Vande Bharat में मात्र 345 रुपये में कर सकते हैं यात्रा

आज से नियमित रूप से शुरू हुआ परिचालन, आसनसोल होकर चलनेवाली पहली वंदेभारत

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Patna Howrah Vande Bharat Minimum Fare )  भारतीय रेलवे द्वारा पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (22348/22347) की शुरूआत की गई है। आज से इस ट्रेन का नियमित परिचालन शुरू हो गया। आसनसोल होकर चलनेवाली पहली वंदेभारत एक्सप्रेस है। देश के पूर्वी क्षेत्र में रेल संपर्क (कनेक्टिविटी) में सुधार की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। यह सेमी हाईस्पीड ट्रेन यात्रियों के लिए अधिक सुविधाजनक और समय बचाने का विकल्प प्रदान करेगी, जिससे यह इस क्षेत्र में परिवहन की बुनियादी ढांचे में एक महत्त्वपूर्ण अभिवृद्धि सिद्ध होगी। अपनी गति और दक्षता के साथ, वंदे भारत एक्सप्रेस पटना और हावड़ा के बीच यात्रियों के लिए पसंदीदा विकल्प बनने के लिए तैयार है। ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी।

इस ट्रेन में आप न्यूनतम 345 रुपये के किराये के साथ यात्रा कर शौक पूरा कर सकते हैं। इस ट्रेन में आसनसोल से दुर्गापुर या जामताड़ा का किराया 380 रुपये है। इसमें 35 रुपये कैटरिंग शुल्क है। इसे हटा देने पर यह किराया 345 रुपये आयेगा। इसी तरह पटना से पटना साहिब तक की यात्रा भी 345 रुपये में कर सकते हैं। हालांकि यह किराया एसी चेयरकार का है। एक्जीक्यूटिव क्लास में न्यूनतम किराया 705 रुपये है। इसमें 35 रुपये कैटरिंग शुल्क शामिल है। बिना कैटरिंग के यह किराया 670 रुपये आयेगा।

पटना से आसनसोल तक का किराया इस ट्रेन के चेयर कार में 955 और एक्जीक्यूटिव श्रेणी में 1790 रुपये हैं। वहीं आसनसोल से हावड़ा का किराया इसमें 825 रुपये चेयर कार में है। इसमें 242 रुपये कैटरिंग शुल्क है। अगर बिना कैटरिंग के यात्रा करने पर 583 रुपये ही देना होगा। आसनसोल से पटना का का किराया 1120 रुपये है। इसमें 308 रुपये का कैटरिंग शुल्क है। वहीं हावड़ा से आसनसोल का किराया 670 रुपये हैं, इसमें 86 रुपये कैटरिंग शुल्क है। बिना कैटरिंग के यह किराया 584 रुपये होगा।

22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 26.09.2023 से पटना से 08:00 बजे प्रस्थान करेगी और 14:35 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन 10:53 बजे जसीडीह पहुंचेगी और 10:55 बजे खुलेगी। जामताड़ा में ट्रेन 11:44 बजे पहुंचेगी और 11:46 बजे खुलेगी। जबकि आसनसोल स्टेशन पर यह ट्रेन 12:15 बजे पहुंचेगी और 12:18 बजे खुलेगी। आगे, दुर्गापुर में यह ट्रेन 12:39 बजे पहुंचेगी और 12:41 बजे खुलेगी।

22347 हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 26.09.2023 से हावड़ा से 15:50 बजे प्रस्थान करेगी और 22:40 बजे पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन 17:28 बजे दुर्गापुर पहुंचेगी और 17:30 बजे खुलेगी। जबकि आसनसोल में यह ट्रेन 17:53 बजे पहुंचेगी और 17:56 बजे खुलेगी। आगे, जामताड़ा में 18:27 बजे पहुंचेगी और 18:29 बजे खुलेगी। अपनी यात्रा के दौरान यह ट्रेन जसीडीह में 19:11 बजे पहुंचेगी और 19:13 बजे खुलेगी।पूर्व रेलवे सिस्टम में, इस ट्रेन का ठहराव जसीडीह, जामताड़ा, आसनसोल और दुर्गापुर स्टेशनों  पर है।

Leave a Reply