Bihar-Up-Jharkhand

Mayurakshi Express अब जायेगी देवघर तक, एक अक्टूबर से शुरूआत

बंगाल मिरर, आसनसोल : Mayurakshi Express अब जायेगी देवघर तक, एक अक्टूबर से शुरूआत। गोड्डा के सांसद डा. निशिकांत दुबे के प्रयास से बाबनगरी देवघर के लोगों अब सीधे कलकत्ता यानि की हावड़ा के लिए ट्रेन मिलने जा रही है। उनके प्रयास से ही मयूराक्षी एक्सप्रेस को दुमका तक लाया गया था। अब इसका विस्तार देवघर तक किया जा रहा है। एक अक्टूबर से मयूराक्षी एक्सप्रेस देवघर से हावड़ा के बीच चलेगी।

मयूराक्षी एक्सप्रेस देवघर से सुबह 3 बजकर 15 मिनट पर देवघर से खुलेगी। दुमका, रामपुरहाट होते हुए 11 बजकर 25 मिनट पर हावड़ा पहुंचेगी। वहीं वापसी में हावड़ा से शाम 4  बजकर 25 मिनट पर खुलेगी और रात 12:30 बजे देवघर पहुंचेगी। अब बाबानगरी के लोगों को कोलकाता आने जाने में काफी सुविधा होगी।

Mayurakshi Express

Leave a Reply