ASANSOL

राइजिंग आसनसोल आयोजित करेगा जॉब फेयर, रजिस्ट्रेशन महालया से :  जितेन्द्र तिवारी

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Today ) आसनसोल के पूर्व वेयर तथा भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने  अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस किया। इसमें उन्होंने कहा कि आसनसोल के बेरोजगार युवाओं के लिए दुर्गापूजा से पहले महालया के दिन से शिल्पांचल के बेरोजगार युवाओं के लिए एक रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की जाएगी इसमें आनलाईन रजिस्ट्रेशन करके यह बेरोजगार युवा विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों में अपनी योग्यता अनुसार नौकरियां पा सकेंगे ।

 उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के बाद आसनसोल में जॉब फेयर 2023 का आयोजन किया जाएगा महालया के दिन से यह रजिस्ट्रेशन शुरू होगा रजिस्ट्रेशन की संख्या के अनुसार इस रोजगार फेयर 2023 को कहां किया जाएगा यह तय किया जाएगा उन्होंने कहा कि अगर इस साल लोगों की प्रतिक्रिया अच्छी रही तो इसे हर साल किया जाएगा उनकी कोशिश है कि आसनसोल लोकसभा केंद्र में ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को नौकरियां दी जा सके।

उनका कहना है कि तृणमूल कांग्रेस सरकार के शासनकाल में बेरोजगार युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है जो योग्य है उनकी नौकरियां छीनकर पैसों के बदले अयोग्य व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं कई मामले भी अदालत में है कई तृणमूल कांग्रेस नेता इन मामलों में जेल की हवा भी खा रहे हैं उन्होंने कहा कि इन्हीं सब चीजों को देखते हुए एक गैर राजनीतिक पहल की गई है और राइजिंग आसनसोल के बैनर तले इसकी शुरुआत की गई है उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से गैर राजनीतिक है और उनकी तकरीबन 20 से 25 मल्टीनेशनल कंपनियों से बात हो गई है जो इस जाब फेयर 2023 में स्टॉल लगाएंगे उन्होंने कहा कि महालया के दिन से इसका रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और रजिस्ट्रेशन की संख्या देखकर इस जॉब फेयर कहां किया जाएगा उसका स्थान निर्णय किया जाएगा वहीं टीएमसी ने निशाना साधा है कि पहले मोदी जी ने जिन नौकरियों की घोषणा 2014 में की थी, उनका क्या हुआ यह भी बता देते। 

Leave a Reply