ASANSOL

Asansol : TMC का केन्द्र के खिलाफ धरना, कहा ईडी – सीबीआई से नहीं डरेंगे

बंगाल मिरर, आसनसोल : केन्द्र सरकार पर बंगाल वंचित करने एवं विभिन्न योजनाओं की राशि रोके जाने के विरोध में  तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में दिल्ली में टीएमसी कार्यकर्ता एक ओर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर सोमवार को तृणमूल कांग्रेस ब्लाक एक और ब्लाक दो द्वारा अलग-अलग धरना दिया गया।

ब्लॉक एक  के बैनर तले आसनसोल के कोर्ट स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। इसमें आसनसोल के मेयर बिधान उपाध्याय दोनों डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, वसीम उल हक, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी , बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी,  भानू बोस सहित तमाम टीएमसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहीं रेलपार में बरूआ बाजार के पास ब्लॉक दो द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान उप मेयर वसीम उल हक, ब्लॉक दो अध्यक्ष अनिमेष दास, पार्षद सीके रेशमा, वार्ड 24 की पार्षद फंसबी आलिया, महिला ब्लाक अध्यक्ष कविता यादव, सुब्रतो विश्वास, विनय श्रीवास्तव,  समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोर्ट में  एमएमआइसी सह ब्लाक अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी राकेट ने कहा कि मनरेगा के कार्य के लिए बकाया राशि का भुगतान केंद्र सरकार द्वारा नहीं किया जा रहा है। बंगाल के मजदूरों को वंचित किया जा रहा है। इसके खिलाफ टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी द्वारा दिल्ली में धरना प्रदर्शन का आह्वान किया गया। लेकिन केंद्र सरकार तथा भाजपा इससे इतना डर गई कि उन्होंने ट्रेन और प्लेन रद कर दिया ताकि टीएमसी कार्यकर्ता और बंगाल की आम जनता दिल्ली ना पहुंच सके। लेकिन इसके बावजूद अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मनरेगा जाब कार्ड धारी दिल्ली पहुंचे। केंद्र सरकार के सौतेले रवैया के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा केंद्र ईडी, सीबीआई से जनता की आवाज को दबाना चाहती है। लेकिन टीएमसी इन सबसे डरनेवाली नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *