ASANSOL

Asansol – Varanasi Via Patna नई रेल लाइन का होगा सर्वे

गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर किया था आग्रह

बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol – Varanasi Via Patna नई रेल लाइन का होगा सर्वे। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही आसनसोल और वाराणसी के बीच वाया पटना एक और रेलवे लाइन बच सकती है रूट पर ट्रेनों की बढ़ती संख्या और दबाव को देखते हुए रेलवे ने वाराणसी से क्यूल तक तीसरी और चौथी लाइन तथा आसनसोल से क्यूल तक वाया जसीडीह तीसरी लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे का आदेश दे दिया है।

किसने रेलवे ट्रैक को लेकर गोड्डा के सांसद डॉक्टर निशिकांत दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था उन्होंने वाराणसी से क्यूल तक तीसरी और चौथी तथा खेल से जसीडीह एवं आसनसोल तक तीसरी नई रेल लाइन के विस्तार का अनुरोध किया था।

सांसद ने पत्र में लिखा था कि यह अतिव्यक्ति रेल रूट है वहीं इस मार्ग पर ट्रेनों की संख्या काफी ज्यादा है और काफी संख्यक रेल यात्री और मालगाड़ी आता का मन करते हैं इसलिए इस रूट पर नई रेलवे लाइन बिछाई जाए इससे न सिर्फ रेलवे को सुविधा होगी वहीं इलाके का विकास भी होगा इसके लिए भूमि अधिग्रहण पहले ही किया जा चुका है‌ अब रेलवे ने लाइन बिछाने के लिए सर्वे का आदेश दे दिया है

सांसद ने पीएम और रेल मंत्री को दिया धन्यवाद

सांसद निशिकांत दुबे ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि माननीय प्रधानमंत्री@narendramodi जी ने हमेशा पूर्वी भारत के साथ उत्तर पूर्वी प्रदेश के पहाड़ी राज्य को प्राथमिकता दी है । वाराणसी से आसनसोल भाया पटना में आबादी के दबाव के कारण ट्रेनों की संख्या बढ़ाना समय की माँग है। गोड्डा पाकुड नई रेल लाइन तथा बासुकिनाथ चितरा जोडामो आकांक्षी ज़िला में आम लोगों को आज़ादी के 75 साल बाद रेल लाइन दिखाईगी । प्रधानमंत्री जी के विकास की अवधारणा को मूर्त रूप देने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी @AshwiniVaishnaw का आभार@RailMinIndia

Leave a Reply