ASANSOL-BURNPUR

बर्नपुर मिडटाउन क्लब में दो दिवसीय 21 वीं वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता की शुरूआत

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर :  बर्नपुर मिडटाउन क्लब एवं आसनसोल सब डिविजनल संस्था द्वारा आयोजित दो दिवसीय 21 वीं वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन क्लब परिसर में किया गया। राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 95 शतरंज खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है।प्रतियोगिता को कई उम्र भाग में विभाजित कर कुल 8 राउंड में खेला जाना है, आज 6 राउंड का खेल सफलता पूर्वक  संपन्न हुआ, बाकी का खेल कल पुनः खेला जाना है।आज के प्रतियोगिता की शुभारंभ संस्था और  मिडटाउन क्लब के पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुई।


आज के कार्यक्रम में क्लब के डायरेक्टर हरजीत सिंह, महासचिव श्रीकांत शाह, उपमहासचिव अचिंत्य माजी, खेल सचिव राजेंद्र सिंह, कल्चरल सचिव मानस नायक समेत आसनसोल सब डिविजनल शतरंज संस्था के सचिव तपन दासगुप्ता, ज्वाइंट सचिव उत्पल बनर्जी, प्रधान प्रचालन सुभाष मंडल सहयोगी दामोदर कुमार, आस्तिक मंडल, दुर्गापुर शतरंज संस्थांके सचिव मलय मजूमदार एवम सिपोन सरकार समेत सैकड़ों की संख्या में शतरंज प्रेमी दर्शक उपस्थित था।

Leave a Reply