ECL OCP से कोयला चोरी के दौरान धंसान में दबे 3 की मौत
बंगाल मिरर, रानीगंज : Raniganj नारायणकुड़ी OCP से कोयला चोरी के दौरान धंसान, कईयों के दबने की आशंका थी देर रात यहां से तीन शव बरामद किये गये। रानीगंज थानान्तर्गत नारायणकुड़ी में ईसीएल के ओसीपी से लकल शाम कोयला चोरी करने गये कुछ लोगों के अचानक हुए धंसान में कईयों के दबने की सूचना पाक मौके पर पुलिस समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे। वहीं समाचार संग्रह करने गये पत्रकारों को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया। घटना को लेकर इलाके में भारी तनाव था। देर रात तक चले अभियान के बाद खदान से तीन शव बरामद किये गये।




बताया जाता है कि ओसीपी में कुछ लोग कोयला चोरी करने के लिए घुसे थे। तभी अचानक ओसीपी में एक हिस्सा ढह गया। जिसमें कोयला चोरी करने गये ग्रामीणों के दबे होने की आशंका जताई जा रही थी बाद में यहां से तीन शव बरामद किये डीसीपी सेंट्रल डा. कुलदीप एसएस ने शव बरामदगी की पुष्टि की है। पूर्व सांसद वंशगोपाल चौधरी ने घटना के लिए ईसीएल प्रबंधन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहाराया है। उनका कहना है कि जिस संस्था को कोयला उत्पादन की जिम्मेदारी दी गई है, उनके सामने कैसे यहां चोरी हो रही है।