ASANSOL-BURNPUR

SAIL ISP 2 कर्मियों पर हमला कर पिटाई, शिकायत न लेने का आरोप, आक्रोश

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर :  ( SAIL ISP News ) हीरापुर थानान्तर्गत बर्नपुर  न्यूटाउन स्थित डायमंड क्लब के पास सेल आईएसपी के  दो कर्मियों पर हमलाकर बुरी तरह से पिटाई करने का आरोप अराजक तत्वों पर लगा है। वहीं आरोप है कि जब वह लोग थाने में शिकायत करने पहुंचे तो पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं ली। इस घटना से आईएसपी कर्मियों में आक्रोश देखा जा रहा है। 

बताया जाता है कि गुरुवार की रात सेल आईएसपी के आरएमएचपी विभाग के कर्मी कालीकांत मिश्रा और उनके सहकर्मी धर्मेन्द्र कुमार ड्यूटी के लिए जा रहे थे। आरोप है कि उसी दौरान जब वह लोग ब्लैक डायमंड क्लब के पास पहुंचे उनके वाहन के सामने कुत्ता आने पर वह लोग उससे बचने के लिए साइड से निकलने लगे। तभी वह कुछ लोग शराब पी रहे थे। वह लोग उनसे उलझने लगे। आरोप है कि उनलोगों ने ही हमला कर कालीकांत और धर्मेन्द्र की बुरी तरह से पिटाई कर दी। वह लोग प्राथमिक चिकित्सा कराने के बाद जब पुलिस से शिकायत के लिए गये तो पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं ली। अब वह लोग अपने सीजीएम के पास शिकायत के लिए जायेंगे।

Leave a Reply