PURULIA-BANKURAWest Bengal

Vande Bharat से अब बंगाल से जा सकेंगे भोलेबाबा की नगरी

TATA – VARANASI VANDE BHARAT चलेगी Purulia होकर

बंगाल मिरर, पुरुलिया : वंदे भारत ट्रेन पश्चिम बंगाल से होकर एक और वंदेभारत ट्रेन चल सकती है। बंगाल के पुरुलिया से लोग भोलेबाबा की नगरी वाराणसी तक की यात्रा वंदे भारत से कर सकेंगे। इस रूट पर जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी। यह झारखंड के औद्योगिक शहर टाटानगर से उत्तर प्रदेश के वाराणसी के बीच चलेगी, जो 574 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 7 घंटे 50 मिनट में तय करेगी। इसे लेकर रेलवे की ओर से संभावित टाइम टेबल जारी कर दिया गया है, हालांकि इसका संचालन कब तक होगा इसकी कोई तारीख जारी नहीं की है।

TATA - VARANASI VANDE BHARAT

दोनों शहरों के बीच की दूरी 8 घंटे से भी कम समय में तय होगी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस 574 किलोमीटर की दूरी 7 घंटे 50 मिनट में तय करेगी। इस ट्रेन की औसत गति 73.3 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। टाटा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस में आठ कोच होंगे। संभावना है कि यह ट्रेन नवंबर के आखिरी या दिसंबर के पहले सप्ताह से शुरू की जा सकती है। इससे पहले वंदे भारत की शुरुआत बंगाल में हावड़ा – पटना और रांची-हावड़ा रूट पर की गई थी।

शेड्यूल इस प्रकार रहेगा

टाटा से वाराणसी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6 बजे रवाना होगी। पुरुलिया सुबह 7.18 बजे पहुंचेगी और 7.20 बजे प्रस्थान करेगी, बोकारो स्टील सिटी सुबह 8.23 बजे पहुंचेगी और 8.25 बजे प्रस्थान करेगी, गया सुबह 10.58 बजे पहुंचेगी और 11.00 बजे प्रस्थान करेगी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय दोपहर 1.07 बजे पहुंचेगी और 1.12 बजे प्रस्थान करेगी और वाराणसी पहुंचेगी दोपहर 1.50 बजे पहुंचेगी।

वहीं वापसी क्रम में वाराणसी-टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी स्टेशन से दोपहर 2.35 बजे प्रस्थान करेगी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय 3.02 बजे पहुंचेगी, 3.05 बजे प्रस्थान, गया -5.08 आगमन और 5.10 बजे प्रस्थान, बोकारो स्टील सिटी 7.38 बजे आगमन और 7.40 बजे ,
पुरुलिया रात्रि आगमन 8.32 बजे और 8.34 प्रस्थान रात्रि 10 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी।
वाराणसी-टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन का मार्ग पुरुलिया, बोकारो, गोमो, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय होते हुए होगा. टाटा से वाराणसी की दूरी 574 किलोमीटर है। यह ट्रेन यह दूरी 7 घंटे 50 मिनट में तय करेगी. इस ट्रेन की औसत गति 73.3 किलोमीटर प्रति घंटा होगी

Leave a Reply