BARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

स्वर्गीय माणिक उपाध्याय एवं पप्पू उपाध्याय मेमोरियल चैलेंज फुटबॉल टूर्नामेंट पर रूपनारायणपुर का कब्जा

बंगाल मिरर, आसनसोल : बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के पंचगछिया मनोहर बहाल मैदान में स्वर्गीय माणिक उपाध्याय एवं पप्पू उपाध्याय मेमोरियल चैलेंज फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, आज फाइनल मैच रूपनारायणपुर बनाम कुंतल इलेवन हुआ, खेल के अंत में विजेता रूपनारायणपुर और उपविजेता कुंतल इलेवन टीम रही. विजेता को एक लाख रुपए और ट्रॉफी दी और उपविजेता टीम को 60,000 रुपए और ट्रॉफी दी।

बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय के साथ आसनसोल के मेयर, युवा नेता मुकुल उपाध्याय, जिला परिषद सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी पचगछिया ग्राम पंचायत प्रमुख मनोरंजन बनर्जी, उद्योगपति विजय शर्मा, सालानपुर ब्लॉक उपाध्यक्ष भोला सिंह, नुनी ग्राम पंचायत प्रधान माधव तिवारी, संजय दास देबाशीष मिश्रा, रवि शर्मा, क्लब के सदस्य और अन्य।

Leave a Reply