ASANSOL-BURNPUR

शिल्पांचल की दस आत्मनिर्भर महिलाओं को मिलेगा दसभुजा सम्मान : अशोक राय

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल के इवनिंग लॉज इलाके मे एक संवाददाता सम्मलेन कर आसनसोल दोसोर यानि की आसनसोल बंधु नामक संस्था  सोमवार को बर्णपुर स्थित भारती भवन मे दुर्गोत्सव के मौके पर अगोमोनी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है जिस कार्यक्रम मे सांस्कृतिक अनुष्ठान प्रस्तुत किया जाएगा इसके साथ ही संस्था द्वारा शिल्पाँचल की उन दस महिलाओं को चिन्हित कर माँ दुर्गा के दस भुजा के नाम से सम्मानित भी किया जाएगा जो महिला आत्मनिर्भर हों अपने बल बुते खुद का व अपने परिजनों का पेट चला रही हों 

संस्था के अध्यक्ष अशोक राय ने कहा की उनकी संस्था के पुरे एक वर्ष हो चुके हैं, इन एक वर्षों मे उन्होने शिल्पाँचल के विभिन्न इलाकों मे करीब पाँच से 6 जगहों पर मेडिकल कैम्प लगाने से लेकर मरीजों की अच्छे चिकित्सकों के द्वारा जाँच व मुफ्त दवा का वित्रण सहित स्कूलों मे जाकर सिक्षा के प्रति छात्रों के मन मे प्रोत्साहन बढ़ाने के लिये मिठाइयाँ व खाता पेन बाँटना उच्च माध्यमिक मे अच्छे नंबरों से पास हुए छात्र और छात्राओं के घरों मे जाकर उनको संम्मानित करने का काम कर चुके हैं, इसके आलावा उनकी संस्था ने गोराण्डीबर्णपुर स्थित पैसे के अभाव शिक्षा मे बाधा आने पर दो छात्राओं को आर्थिक मदद कर उनकी सिक्षा मे बढ़ावा देने का काम किया, 

उन्होने कहा उनकी संस्था मे कुल 40 सदस्य हैं जिनमे वाइस प्रेसिडेंट के पद पर आसनसोल के जाने माने वकील शेखर कुंडू हैं, मिलन गाँगुली जेनरल सेकेट्री, सुमन सीनियर मेंबर, लीगल सेल से जुड़े जयंतो और राजीव मुख़र्जी मुख्य रूप से संवाददाता सम्मलेन मे उपस्थित रहे, इसके आलावा उन्होंने यह भी कहा की आगे भी वह गरीब व असहायों की मदद के लिये विभिन्न प्रकार का कार्यक्रम का आयोजन करेंगे

Leave a Reply