ASANSOLBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

हाइवे पर मोबाइल छिनतई, जेके नगर से 3 गिरफ्तार

बंगाल मिरर, आसनसोल  : आसनसोल उत्तर थानान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीते छह अक्टूबर को हुए मोबाइल छिनतई में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेके नगर से तीन को दबोचा। उनके पास मोबाइल बरामद किया तथा बाइक भी जब्त की गई है। डीडी, उत्तर थाना और जामुड़िया थाना ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की।

 शिकायतकर्ता मिहिर चंद्र पाल  द्वारा अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आसनसोल नॉर्थ पीएस में एक मामला दर्ज किया गया था कि 6/10/23 को 19.00 बजे जब वह एनएच 19 पर अपनी मोटरसाइकिल से अपने घर की ओर जा रहा था, कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसे रोका और उसका मोबाइल फोन छीन लिया। नॉर्थ थाना में आईपीसी की धारा 379 के तहत एक मामला शुरू किया गया था। डीडी, एडीपीसी ने मामले की जांच शुरू की थी और सूत्रों की मदद से डीडी टीम नॉर्थ थाना की मदद से जामुड़िया थाना ने छीना गया मोबाइल बरामद किया 

इस मामले में  तीन संलिप्त आरोपियों को मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया, जिसका इस्तेमाल अपराध को अंजाम देने के लिए किया गया था। आरोपी व्यक्तियों के नाम इस प्रकार हैं-1. जेके नगर, रानीगंज के अंकित पांडे
2. जेके नगर, रानीगंज के रोहित कोइरी
3 . जेके नगर लाइन पार, रानीगंज के समीर कुमार राम
इनके आपराधिक इतिहास और पिछले अपराधों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है.

Leave a Reply