भारत और खाड़ी सहयोग परिषद एफटीए वार्ता के प्रस्ताव को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने सराहा
बंगाल मिरर, आसनसोल : अन्तर्राष्ट्रीय व्यवसायी और इंडोयूजी इंडोयूजी कॉमर्स एंड सोशल काउंसिल के चेयरमैन फिरोज खान एफके ने केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने भारत और खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) फ्री ट्रेड एग्रीमेंट एफटीए (एफटीए) वार्ता की औपचारिक बहाली के लिए कानूनी और तकनीकी आवश्यकताओं में तेजी लाने का अनुरोध किया गया है। खाड़ी सहयोग परिषद के देशों में सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, कुवैत, ओमान और बहरीन शामिल हैं।
इसका उद्देश्य दोतरफा वाणिज्य और निवेश को बढ़ावा देना है, क्योंकि भारत और जीसीसी देशों ने द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों में महत्वपूर्ण प्रगति की है। इस अनुरोध पत्र का जवाब वाणिज्य भवन, नई दिल्ली से वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के कार्यालय से 16 अक्टूबर को आया । इस पत्र में कहा गया कि फिरोज खान एफके के सुझावों को सराहना के साथ नोट किया गया।
फ़िरोज़ खान एफके ने बताया कि उनके इन सुझावों पर पूरी तरह से ध्यान देने से भारत का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापार बहुत बढ़ेगा जिससे भारत की अर्थव्यवस्था पर अच्छा असर पड़ेगा और रोजगार भी बढ़ेगा। इतना ही नहीं भारत का विदेशी व्यापार भी काफी ज्यादा बढ़ेगा।
फिरोज खान एफके के इन सुझावों को खाड़ी देशों और भारत के उन व्यवसायीयों ने काफी पसंद किया जो विदेशी व्यापार व्यापार करते हैं ।