KULTI-BARAKAR

CID बराकर कांड की जांच को आई

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर, 23 जुलाई।CID बराकर कांड की जांच को आई सीआईडी विभाग की एक टीम बराकर फाड़ी औऱ कुल्टी थाना में शुक्रवार को जांच करने पहुची। ऊक्त टीम का नेतृत्व सीआईडी विभाग की एसपी शांति दास कर रही थी गौरतलब है कि बीते 3 जुलाई की रात चोरी के मामले में बराकर पुलिस ने अरमान अंसारी को पकड़ा था। उसकी पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी उसके बाद उनके आक्रोशित लोगों ने बराकर में भारी हंगामा किया था। बराकर फाड़ी परिषर में पथराव करते हुए पुलिस की गाड़ी और एक बाइक में आग लगा दिया था

इस घटना को देखते हुए पुलिस कमिश्नर अजय ठाकुर ने बराकर फाड़ी प्रभारी अमरनाथ दास और एस आई सरोज तिवारी ,ए एस आई अली रेजा ,कुल्टी थाना के एस आई प्रशान्त पाल ,एस आई सुभाष दासको सस्पेंड किये और 5 सीपीवीएफ के जबानों को भी निलंबित कर दिया । मामले की जांच करने की जिम्मेदारी सीआइडी विभाग को दिया गया था

सीआईडी CID टीम ने आज मृतक अरमान अंसारी और गम्भीर रूप से घायल श्यामल बाउरी के घर जाकर उनके परिवार वालो से पूछताछ किया घटना के दिन ऊक्त चोरी के मामले में बराकर पुलिस हिरासत में लिए गए सनोज श्रीवास्तव को पुलिस ने घटना के एक दिन बाद छोड़ दिया गया था सी आई डी टीम ने सनोज श्रीवास्तव के निवास स्थान पर जाकर पूछताछ किया इस के बाद सी आई डी ने बराकर फाड़ी और कुल्टी थाना में जाकर रजिस्टर डायरी की जांच पड़ताल की ऊक्त जांच टीम में कौशिक घोष डीएसपी,डीडी आई अरूप कुमार सेन ,एस आई सुशांत घोष शामिल थे ।

Leave a Reply