ASANSOL-BURNPUR

राधानगर एथलेटिक क्लब पंडाल में पहुंचे डीएम

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा त्योहार दुर्गापूजा की शुरुआत हो चुकी है । पूरे प्रदेश के साथ साथ आसनसोल शिल्पांचल में भी धूमधाम से दुर्गापूजा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आसनसोल के राधानगर एथलेटिक क्लब द्वारा भी हर साल की तरह इस साल भी भव्य तरीके से दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है। महापंचमी के दिन पश्चिम बर्धमान जिला शासक एस पोन्नाबलम राधानगर एथलेटिक क्लब द्वारा आयोजित पुजा मंडप पंहुचे। यहां समाजसेवी पवन गुटगुटिया के नेतृत्व में पुजाकमिटी द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। 

जिला शासक की उत्तरीय ओढ़ाकर तथा पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। जिला शासक ने पूरे पूजा मंडप को देखा और पंडाल तथा पूजाकमिटी की तारीफ की । उन्होंने कहा कि पुजाकमिटी द्वारा सभी सरकारी दिशा निर्देश का पालन करते हुए जिस खूबसूरती के साथ पूजा आयोजित की गई है वह सराहनीय है । वहीं पवन गुटगुटिया ने भी कमिटी की तरफ से जिला शासक का धन्यवाद किया कि पूजा के दौरान अपने इतने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर वह यहां आए इससे पूजाकमिटी के सदस्यों को काफ़ी उत्साह मिलेगा

Leave a Reply