ASANSOL

Asansol : सरेआम भिड़ी दो युवतियां, एक अनार दो बीमार ?

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थानान्तर्गत शताब्दी पार्क के पास दो युवतियां सरेआम हाथापाई करती दिखी. यहां हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चला  यहां लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई। एक युवती ने आरोप लगाया कि पूजा बजार करने गई तो कुछ युवक उनके साथ छेड़खानी कर रहा थावहीं दुसरी युवती ने कथित अपने प्रेमी को उस युवती के साथ देखा इसलिए वो युवती से उलझ गई। घटना की खबर पा कर पुलिस पहुंची और दोनोपक्षो को थाना ले गई।

वहीं बताया जाता है कि एक ही युवक एक साथ दो युवतियों के साथ प्रेम प्रसंग का चक्कर चला रहा था। इसी में से एक युवती ने दूसरी युवती के साथ उसे पार्क के बाहर देख लिया। जिसके बाद दोनों युवतियां ही आपस में भिड़ गई। वह लोग एक -दूसरे से मारपीट करने लगी।

Leave a Reply