ASANSOL

महावीर स्थान दुर्गापूजा का मंत्री ने किया उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के महावीर स्थान दुर्गापूजा एवं अखाड़ा समिति द्वारा आयोजित दुर्गापूजा का उद्घाटन कल शाम नौ कन्याओं और राज्य के कानून एवं श्रम मंत्री मलय घटक ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। महाकाल की तर्ज पर महा आरती की गई। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष सोमनाथ गोराई, कोषाध्यक्ष विवेक वर्णवाल समेत अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम  का संचालन सचिव अरविंद साव ने किया ।

 इस मौके पर मंदिर कमेटी की ओर से  विनोद केडिया, श्री रविन्द्र पंसारी, मनोहर भाई पटेल, दिनेश गुप्ता, अनिल भगत, अरूण अग्रवाल, पारस सोनकर,राजीव सिह, अशोक अग्रवाल, हरिओम पाण्डेय, भुनेश भगत, प्रदीप वर्णवाल, सुरेंद्र वर्णवाल, रामेश भगत, विश्वजीत साहा, दिलबाग गंभीर, सीताराम बेड़िया, दीपक गुप्ता,मोहन गुप्ता, संजय जालान, शैलेन्द्र साव अशोक संथालियादीपक भगत, राजु वर्णवाल,लाली गुप्ति नीरज साहा, नवीन साहा, अंकित खेतान, आशीष भगत, विशाल जालान,अजय माखारिया, राजेश कुशवाहा, अरविंद सांतोरिया, सुमित सांतोरिया, मनीश गुप्ता, वरूण साहा, शंकर भगत, दीपू गुप्ता, अमन माखारिया, मंदिर पुरोहित सौरभ मिश्रा एवं
महिला समिति के सदस्यगण उपस्थित रहें ।

Leave a Reply