ASANSOL

Asansol में आज पहली बार कार्निवल, दोपहर बाद BNR क्षेत्र में जानें से बचें!

बंगाल मिरर, आसनसोल :  आसनसोल में दुर्गा पूजा कार्निवल का आयोजन पहली बार आज किया जा रहा है। आसनसोल के बीएनआर मोड़ से भगत सिंह मोड तक इस कार्निवल का आयोजन होगा आपको बता दें कि पहले दुर्गा पूजा के बाद राज्य सरकार के तत्वावधान में सिर्फ कोलकाता में कार्निवाल का आयोजन किया जाता था लेकिन पिछले साल से हर जिले में कार्निवाल का आयोजन हो रहा है इस साल पश्चिम बर्दवान जिले में दुर्गापुर तथा आसनसोल दोनों जगह पर कार्निवाल का आयोजन हो रहा है।

 इसे लेकर कल शाम को  आसनसोल के सर्किट हाउस में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई इस बैठक में राज्य के मंत्री मलय घटक, पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी,  पश्चिम वर्दमान जिले के जिला शासक एस पोन्नाबलम आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी सहित प्रशासन के तमाम वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे यहां पर कल के कार्निवल के सुचारू आयोजन को लेकर बातचीत हुई । इसके उपरांत सभी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और मंत्री मलय घटक ने कार्निवल स्थल का जायजा भी लिया इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए मलय घटक ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार पिछले साल से हर जिले में कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है पश्चिम वर्दमान जिले में दो स्थानों पर कार्निवल होगा एक दुर्गापुर में और दूसरा आसनसोल में उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में पश्चिम बर्दवान ही एक ऐसा जिला है जहां पर दो जगह पर कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा 

उन्होंने इसके लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया और कहा कि कल के इस कार्निवल में आसनसोल की 16 पूजा कमेटियों को हिस्सा लेने के लिए आवेदन किया गया था कल के कार्निवल में 16 पूजा कमेटीयां रहेगी उन्होंने कहा कि कार्निवल में हिस्सा लेने वाली पूजा कमेटियों के लिए पुरस्कार भी हैं प्रथम स्थान अधिकार करने वाले पूजा कमेटी को 1 लाख द्वितीय स्थान अधिकार करने वाली पूजा कमेटी को 75 हजार और वहीं तीसरे स्थान पर आने वाली पूजा कमेटी को 50 हजार रुपए इनाम दिया जाएगा ।‌

वहीं इस दौरान शहर में ट्रैफिक व्यवस्था के लेकर वैकल्पिक व्यवस्था रहेगी। इसलिए दोपहर बाद शहर के लोग कोर्ट और बीएनआर मोड़ की ओर जाने से बचें। क्योंकि आसनसोल पोलो मैदान से निकलकर प्रतिमायें कोर्ट होकर बीएनआर तक आयेगी और भगत सिंह मोड़ होते हुए निकलेगी। यहां सड़क के दोनों किनारे पुलिस ने बैरिकेडिंग की है। कार्यक्रम का समय शाम 4 बजे से हैं, लेकिन 3 बजे तक लोगों को पहुंचने को कहा गया है। यानि कि इसके पहले से ही यहां ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। इसलिए दोपहर बाद उस क्षेत्र में जानें से बचें

Leave a Reply