ASANSOL

Asansol Carnival पढ़ें कब -कब क्या होगा, रात 9 बजे तक

बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol Carnival पढ़ें कब -कब क्या होगा। आसनसोल में पहली बार दुर्गा पूजा कार्निवल की शुरुआत में चंद मिनट बाकी रह गए हैं। कार्यक्रम करीब रात 9:45 तक चलेगा उसके बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी इसमें 16 पूजा कमेटी शामिल होगी प्रत्येक को करीब 15 मिनट का समय प्रदर्शन के लिए दिया गया है वही बांग्ला डाक, आदिवासी नृत्य डांडिया समेत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है

Leave a Reply