ASANSOL

Asansol, Raniganj एवं Durgapur में चालू DHOBILITE, घर बैठे धुलाई एवं ड्राइक्लीनिंग की सुविधा

बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बर्धमान जिले में अब app के माध्यम से कपड़ों की धुलाई एवं ड्राइक्लीनिंग की सुविधा उपलब्ध । यह परिसेवा Asansol Raniganj एवं Durgapur में चालू हो गई है । शिध्र ही यह सेवा बराकर एवं जामुरिया मे भी उपलब्ध करायी जाएगी  South bengal federation ( एसबीएफसीआई) के महासचिव ने यह जानकारी देते हुए कहा की अब इन तीनो सहरो के नागरिक अपने फ़ोन पर “ DHOBILITE” app download कर के घर बैठे ही कंपनी से संपर्क कर सकते है तथा ग्राहक की सुविधा अनुसार Dhobilite कंपनी का प्रतिनिधि घर आ कर मैले कपड़ों को ले जाएगा तथा तीसरे दीन dryclean या धुलाई कर वापस आप के घर पहुंचा देगा । घर से कपड़े लेने या delivery देने का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा ।

  यह सुविधा उपलब्ध कराने के लिए धोबीलाइट कंपनी ने ५ केंद्र खोले है , इसके साथ ही रानीगंज में के कारख़ाना भी लगाया गया हैं। दसहेरा के दिन raniganj केंद्र एवं कारख़ाना का उद्घाटन ज़िला के franchisee , सौरभ भरतिया गौरव केडिया अमित सराफ़ एवं अभिषेक सतनालिका ने किया ।  दूसरा केंद्र आसनसोल के दुर्गा मंदिर इलाक़े में बुधवार को एसबीएफसीआई महासचिव जगदीश बागड़ी द्वारा किया गया  तीसरा केंद्र गुरुवार सुबह हिलव्यू में खोला गया ,

इस मौक़े पर SBFCI अध्यक्ष वी के ढल , Fosbecci के सचिव सचिन राय , कनकधारा की अध्यक्ष अंजना चौधरी , ACCI सचिव विनोद गुप्ता , होटल ओनर के अध्यक्ष मोनिंदर कुंद्रा , उपाध्यक्ष अनिल जलन, सियाराम अग्रवाल , शिल्पा भरतिया आदि उपस्थित थे । आज सुबह एसबीएफसीआई के वरिष्ठ सदस्य सह उद्योगपति पवन लखोटिया ने चौथा केंद्र का दुर्गापुर के बिधाननगर में किया ।  वही पांचवा केंद्र का उदघाटन रविवार को दुर्गापुर के city सें

Leave a Reply