ASANSOL-BURNPUR

Burnpur शिवस्थान में विजया मिलन, शामिल हुए मंत्री

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : बर्नपुर स्थित शिवस्थान में आज शाम विजया मिलन का आयोजन किया गया। इसमें बर्नपुर के  14 अखाड़ा कमेटियों  के सदस्य शामिल हुए। मुख्य अतिथि के तौर पर मंत्री मलय घटक उपस्थित थे । सभी ने एक दूसरे को विजया की बधाई दी। मंत्री ने सभी को भाईचारे एवं शांतिपूर्ण ढंग से पर्व संपन्न करने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही आनेवाली कालीपूजा एवं छठ को भी अच्छे से संपन्न करने पर जोर दिया।

इस अवसर पर शिवस्थान कमेटी के सचिव गौरी शंकर सिंह, हरिनारायण अग्रवाल, पवन गुटगुटिया, ओम प्रकाश सिंह, राजेश सिंह सिख वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष सुरजीत सिंह मक्कड़, बलबीर सिंह, पार्षद अनूप माजी, निशिकांत सिंह, प्रबीर धर, बैजू ठाकुर, नीरज सिंह, कन्हाई लाल शर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply