ASANSOL

2024 लोकसभा की करें तैयारी : मलय घटक

बंगाल मिरर, आसनसोल : तृणमूल कांग्रेस द्वारा ब्लाक स्तर पर विजया मिलन का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को भी शिल्पांचल के विभिन्न ब्लाक में विजया मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। आसनसोल उत्तर तृणमूल कांग्रेस ब्लाक एक द्वारा पार्वती हाल विजया मिलन का आयोजन किया गया। यहां राज्य श्रम व कानून मंत्री मलय घटक, जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। यहां मंत्री मलय घटक ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी के द्वारा बंगाल के हर ब्लाक में विजया मिलन के आयोजन का निर्देश दिया है। 10 नवंबर तक राज्य के सभी ब्लाक स्तर पर यह आयोजन होगा। उन्होंने सभी को विजया मिलन की शुभकामना दी तथा दिवाली,काली पूजा तथा छठ की अग्रिम बधाई दी।

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर आने वाले लोकसभा चुनाव में जीतोड़ मेहनत कर टीएमसी को जिताने की अपील की ताकि ममता बनर्जी को देश का प्रधानमंत्री बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि 2011 से पहले आसनसोल की क्या हालत थी यह सब जानते हैं । देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्रियों ने राष्ट्रीय संसाधनों का गठन किया था जबकि नरेंद्र मोदी इन राष्ट्रीय संसाधनों को बेचने का काम कर रहे हैं। इस दौरान 5 वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर एमएमआईसी तथा आसनसोल उत्तर विधानसभा ब्लाक एक टीएमसी अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी, उपाध्यक्ष भानू बोस, टीएमसी नेता अधीर गुप्ता, शाहिद परवेज, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी, टीएमसीपी जिला अध्यक्ष अभिनव मुखर्जी, पार्षद जीतू सिंह. उदय राय मौसूमी बासु शिखा घटक सहित आसनसोल उत्तर के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहीं बाराबनी ब्लाक के विजया मिलन में मंत्री मलय घटक को मेयर बिधान उपाध्याय तथा ब्लाक अध्यक्ष असित सिंह ने सम्मानित किया। यहां भी बाराबनी के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply