Asansol Shootout की जांच डीडी को
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल उत्तर थानान्तर्गत चंद्रचूड़मोड़ के पास जमीन माफियाओं के बीच वर्चस्व को लेकर हुए गोलीकांड की जांच अब आसनसोल – दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के खुफिया विभाग ( डीडी ) को सौंप दी गई है। इस मामले में एक ओर जहां जयदेव मंडल और समर्थकों तथा दूसरी ओर दिनेश गोराई और समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।




हालांकि पुलिस ने अभी तक जयदेव गुट के लोगों को ही गिरफ्तार किया है। जिसके बाद पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे थे। इसके बाद इस मामले को डीडी को सौंप दिया गया। हालांकि डीडी को मामला सौंपे जाने के बाद भी अभी तक ठोस कार्रवाई देखने को नहीं मिल रही है।