Coal Smuggling को नया सिंडिकेट बना, पुलिस निष्क्रिय : भाजपा
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : ( Coal Smuggling In Asansol ) आसनसोल रानीगंज कोयलांचल क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार की जांच दो केंद्रीय एजेंसियां सीबीआई और ईडी कर रही हैं। दोनों एजेंसियों ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है। उनमें से कुछ को जमानत मिल गई. कई लोग जेल में हैं. इस बीच, पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल रानीगंज दुर्गापुर औद्योगिक क्षेत्र में ईसीएल के लीजहोल्ड क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार में एक नया सिंडिकेट बन गया है। भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चट्टोपाध्याय और राज्य समिति के सदस्य कृष्णेंदु मुखोपाध्याय ने बुधवार दोपहर आसनसोल में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 के पास जिला कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में यह दावा किया।
बीजेपी के दो नेताओं ने इस सिंडिकेट को चलाने वालों के नाम का भी खुलासा किया है. इस दिन भाजपा के आसनसोल सांगठनिक जिले की ओर से ईसीएल सीएमडी अंबिका प्रसाद पांडे को एक ज्ञापन दिया गया. भाजपा के जिला अध्यक्ष ने इस कारोबार को बंद करने और सिंडिकेट को निष्क्रिय करने की तीन प्रमुख मांगें कीं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी के जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस इस नये सिंडिकेट के पैसे से चुनाव में इस्तेमाल की तैयारी कर रही है. साफ शब्दों में कहें तो इस सिंडिकेट के पैसे का इस्तेमाल बीजेपी के खिलाफ किया जा रहा है. इस सिंडिकेट में रानीगंज, दुर्गापुर, अंडाल के कुख्यात माफिया समेत सात लोग शामिल हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि इस दिन हमने ईसीएल के सीएमडी से मुलाकात की और उन नामों को बताया जो ईसीएल और सीआईएसएफ के विभिन्न क्षेत्रों के अधिकारी हैं. चूंकि सीआईएसएफ कमांडेंट छुट्टी पर थे, इसलिए हम उनसे नहीं मिल सके. जब वह आएंगे तो उसे सब बता दिया जाएगा. हम यहां अवैध कोयला कारोबार नहीं चलने देंगे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सुकांत मजूमदार के आदेश पर इसके खिलाफ आंदोलन शुरू किया जा चुका है. आने वाले दिनों में यह और बड़ा होगा. राज्य की ओर से कृष्णेंदु मुखर्जी को इस आंदोलन की जिम्मेदारी दी गई है.
इस संदर्भ में कृष्णेंदु मुखोपाध्याय ने कहा, पार्टी की ओर से आसनसोल दुर्गापुर के पुलिस कमिश्नर से मिलकर इस जानकारी को प्रमाणित किया गया है. अवैध कोयला कारोबार पर रोक लगाने की मांग की गयी है. हम कुछ दिनों में देखेंगे. अगर हमें लगेगा कि कुछ नहीं हुआ तो हम सड़कों पर उतरेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे. हम लोगों को देश की संपत्ति लूटने की इजाजत नहीं देंगे।
जिला भाजपा नेतृत्व की इन शिकायतों और मांगों पर तृणमूल कांग्रेस ध्यान नहीं देना चाहती थी. पार्टी के प्रदेश महासचिव वी शिवदासन की ओर से दासू ने कहा कि कोई भी शिकायत दर्ज करा सकता है. पहली बात कोयला खदान क्षेत्र? वे किसकी जिम्मेदारी निभा रहे हैं? हर बात राज्य सरकार के पुलिस प्रशासन पर नहीं थोपी जा सकती
- आसनसोल के पद्दो तालाब छठ घाट पर भव्य गंगा आरती
- দূর্গাপুরে ভিন জেলা থেকে চুরি যাওয়া ৫৪ লাখ টাকার সামগ্রী সহ ট্রাক উদ্ধার, গ্রেফতার তিন
- রানিগঞ্জে চেম্বার থেকে চিকিৎসকের পচাগলা ঝুলন্ত দেহ উদ্ধার
- Indian Bank का एसेट फेयर दुर्गापुर पीयरलेस होटल में 10 को, एंट्री फ्री
- West Bengal : सरकारी कार्यालयों में प्रीपेड मीटर लगाने का निर्णय