ASANSOLLatestNationalNewsWest Bengal

Breaking : तस्करी में गिरफ्तार बीएसएफ कमांडेंट को लाया गया आसनसोल

बंगाल मिरर, एस सिंह, क्राइम रिपोर्टर आसनसोल: breaking बांग्लादेश सीमा पर गो तस्करी के मामले सीबीआइ द्वारा गिरफ्तार सीमा सुरक्षा बल ( बीएसएफ ) के कमांडेंट सतीश कुमार को बुधवार को आसनसोल सीबीआई कोर्ट लाया गया । गौरतलब है कि सतीश कुमार को मालदा व मुर्शिदाबाद से गो तस्करी के मामले में संलिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया ।

निजाम पैलेस स्थित सीबीआइ के दफ्तर में बुलाया गया था । वहां उनसे सात घंटे पूछताछ की गई । सतीश कुमार जांच पमालदा में सहयोग नहीं कर रहे थे । उनके बयान में भी काफी विसंगतियां थीं । गो तस्करी के मामले सामने आने इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया थे । गो तस्करी कांड का आतंकी संगठन जेएमबी से संबंध होने बात भी सामने आई है । । गो तस्करी मुख्य आरोपित इनामुल हक के साथ गहरे संबंध बताए जाते हैं।

सूत्रों से पता चला है कि बांग्लादेश में गायों की तस्करी के बदले हथियार व नगद रुपये आते थे , । गौरतलब है कि इस मामले में बीएसएफ के साथ और सीमा शुल्क के पांच अधिकारियों पर सीबीआई की नजर है।

Leave a Reply