Special Trains Asansol होकर रांची – जयनगर, टाटा -छपरा, हावड़ा – गोमतीनगर
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Special Trains ) त्योहारी मौसम के दौरान यात्रियों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए रेलवे ने हावड़ा और गोमती नगर के बीच एक स्पेशल ट्रेन शुरू करने की घोषणा की है। इसके अलावा टाटा- छपरा और रांची -जनगर स्पेशल ट्रेन भी चलेगी। यह सभी ट्रेनें आसनसोल होकर चलेगी।



05080 गोमती नगर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन दिनांक 16.11.2023 और 28.12.2023 के बीच (7 यात्राएँ) प्रत्येक गुरुवार को गोमती नगर से 15:55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15:00 बजे हावड़ा पहुँचेगी। इस ट्रेन का आसनसोल में प्रस्थान समय अगले दिन 11.10 बजे होगा।
05079 हावड़ा-गोमती नगर स्पेशल ट्रेन दिनांक 17.11.2023 और 29.12.2023 के बीच प्रत्येक शुक्रवार को (7 यात्राएँ) हावड़ा से 16:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14:55 बजे गोमती नगर पहुँचेगी । इस ट्रेन का आसनसोल में प्रस्थान समय उसी दिन 19.50 बजे होगा। ।दोनों दिशाओं में यह ट्रेन पूर्व रेलवे के अधिकार क्षेत्र में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी।
08181 टाटानगर-छपरा दिनांक 15.11.2023 एवं 22.11.2023 को टाटानगर से 13:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03:00 बजे छपरा पहुंचेगी। 08182 छपरा-टाटानगर स्पेशल दिनांक 16.11.2023 और 23.11.2023 को सुबह 06:00 बजे छपरा से खुलेगी और उसी दिन 20:45 बजे टाटानगर पहुंचेगी। ।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में जसीडीह, मधुपुर, जामताड़ा और आसनसोल स्टेशनों पर रुकेगी।
08105 रांची-जयनगर स्पेशल दिनांक 18.11.2023 को रांची से 23:55 बजे खुलेगी और अगले दिन 15:30 बजे जयनगर पहुंचेगी। 08106 जयनगर-रांची स्पेशल दिनांक 19.11.2023 को जयनगर से 17:00 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 09:00 बजे रांची पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी।
दोनों स्पेशल ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंग ।