ASANSOL

महावीर स्थान सेवा समिति की सक्रिय महिला सदस्य किरण गुप्ता का निधन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के जीटी रोड स्थित महावीर स्थान सेवा समिति की सक्रिय महिला सदस्य  किरण गुप्ता का आकस्मिक निधन होगया है । उनके निधन से समिति के सदस्यों में शोक की लहर है। उनकी अंतिम यात्रा कल सुबह 9 बजे निवास स्थान से डिसरगढ घाट जायेगी। वह अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गई है। उनका काफी दिनों से इलाज भी चल रहा था।

उनके निधन पर आसनसोल नगरनिगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, मुकेश शर्मा, अभिषेक बर्मन, मनीष भगत रौनक जालान, महावीर स्थान दुर्गा पूजा और अखाड़ा कमेटी के अरविंद साह, विवेक बरनवाल समेत तमाम पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने गहरा शोक जताया।

Leave a Reply