ASANSOL

सामाजिक संस्था एक छोटी सी पहल ने सूप एवं पूजन सामग्री वितरण किया

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : एक छोटी सी पहल एक सामाजिक संस्था विगत कई वर्षों से छठ पूजा के पावन अवसर पर छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के सेवाओं के लिए हमेशा तत्पर इसी क्रम को जारी रखते हुए सूप एवं पूजन सामग्री कद्दू इत्यादि का वितरण आज किया गया छठ व्रतियों के बीच 125 सूप का वितरण किया गया यह कार्यक्रम शिव स्थान के प्रांगण बानपुर में किया गया  

इस अवसर पर उपस्थित कुछ गणमान्य व्यक्तियों में पवन गुटगुटिया असीम सरकार, प्रोफेसर मौसमी,  बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी ,पार्षद अशोक रुद्रा, डीपीएससी चेयरमैन रथींद्रनाथ नाथ मजूमदार, सेल आईएसपी के सीजीएम जितेंद्र कुमार प्लांट एसएमएस पंकज मिश्रा ,सुनीता बाई आदि उपस्थित थे संस्था के सदस्यों में विनोद रजक ,संतोष भगत ,चंद्रशेखर सिंह ,उदयभान यशवंत कुमार आदि उपस्थित थे संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष मनोज कुशवाहा ने आगे और बड़े पैमाने में यह सेवा करने का संकल्प लिया है*

Leave a Reply