ASANSOL

आसनसोल मारवाड़ी मित्र सेवा समिति का दीपावली प्रीति सम्मेलन, समाज के 6 डॉक्टर सम्मानित

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल मारवाड़ी मित्र सेवा समिति का दीपावली प्रीति सम्मेलन आसनसोल क्लब के प्रांगण में सम्पन हुआ इसमें समाज के 6 डॉक्टर को सम्मानित किया गया इस संस्था के श्री दीपक तोदी को आसनसोल गौरव की उपाधि से सम्मानित किया गया 14 नए सदस्यों को भी सदस्यता प्रमाण पत्र दिया गया रंगारंग कार्यक्रम सदस्यों के बच्चों के द्वारा किया गया कार्यक्रम में कार्यक्रम में प्रोग्राम चेयरमैन मुकेश तोदी अध्यक्ष हरि नारायण अग्रवाल सचिव गोविंद गोयल कोषाध्यक्ष उमेश गोयल प्रेम प्रकाश गुप्ता विकास अग्रवाल अमित डीडवानिया सुशील अग्रवाल नरेश अग्रवाल बाबूलाल अग्रवाल सतनारायण अग्रवाल विश्वनाथ दुकनिया प्रेम गोयल आदि मौजूद थे।

इस प्रोग्राम में प्रायोजक के रूप में श्रीनाथ मार्बल, चांदा एवं आइसीआइसीआइ बैंक थे। महिला सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुख्य रूप से स्वाति डीडवानिया ज्योति जैन खुशबू गोयल श्रुति अग्रवाल प्रीति गोयल पूजा गुप्ता अलका क्याल मौजूद थी। आसनसोल क्लब के अध्यक्ष सोमनाथ बिसवाल एवं सचिन गोपाल अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया

Leave a Reply