KULTI-BARAKAR

Barakar नदी में डूबने वाले युवक के परिजनों को राज्य सरकार दे 5 लाख की सहायता : जितेंद्र तिवारी

बंगाल मिरर, बराकर : कल बरकार नदी में डूबने से हुई 17 वर्षीय अंकित की मृत्यु कुल्टी बिरला निवासी अंकित के परिजनों से मिलने पहुंचे आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी जिसके बाद जितेंद्र तिवारी ने कहा कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण ये घटना घटी पश्चिम बंगाल सरकार अंकित के परिवार वालो को कम से कम 5 लाख की सहायता करें।

गौरतलब है कि रविवार को आसनसोल के कुल्टी विधानसभा इलाके मे स्थित बराकर नदी छठ घाट पर अपने दो दोस्तों के साथ नहा रहे 17 वर्षीय युवक अंकित मिश्रा पानी के गहराइयों मे देखते ही देखते समा गया, अंकित को बचाने के दौरान उसके दो दोस्त भी नदी मे डूबने लगे जिनको डूबता देख छठ घाट पर मौजूद लोगों ने उन्हे समय पर बचा लिया पर अंकित को पानी के गहराइयों से बचाने मे थोड़ी देर हो गई जबतक उसको पानी के गहराइयों से निकालकर अस्पताल ले जाया गया अंकित ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया, चिकित्सकों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गईथी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *