ASANSOL

Asansol शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए के मेयर को पत्र

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स का सचिव शंभू नाथ झा ने शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय को पत्र लिखा है । इस संबंध में शंभूनाथ झा ने कहा कि सर्व प्रथम आपको सभी त्योहारों की आन्तरिक शुभकामनाएं। जैसा कि हमलोग जानते हैं कि आपलोग इस बीच बहुत ही ज्यादा व्यस्त थे । परन्तु अब आपलोग भी राहत महसूस कर रहें होंगें । मैं आपका ध्यान एक बार पुनः बाजार के अतिक्रमण की ओर ले जाना चाहता हूं ।

आज आसनसोल बाजार का प्रत्येक गली अतिक्रमण से भर गया है। जिसके कारण दुकानदार अपना व्यवसाय नहीं कर पा रहें हैं। साथ ही साथ संभ्रांत खरीददार बाजार आना नहीं चाहतें हैं। आप से बार बार अनुरोध करने पर आपने एक दिन बाजार का दौरा किया। जिसका कोई नतीजा अभी तक देखने को नहीं मिल रहा है । अतः आपसे अनुरोध है कि आप जल्द से जल्द हमलोगों के साथ एक बैठक की व्यवस्था किजीये। हमलोग हर तरह की मदद करने के लिए तैयार हैं एवं आपको आश्वासन देतें हैं कि हमलोग नगर निगम के साथ मिलकर अतिक्रमण को हटा कर ही रहेंगे। अगर आप आसनसोल बाजार को व्यवस्थित करना चाहतें हैं तो आपसे अनुरोध है कि हमलोगों को मेल asansolchamberofcommerce@gmail.com or whatsapp number 9333109369 पर सुचित कर जल्द से जल्द बैठक की व्यवस्था करें ।

Leave a Reply