आसनसोल के वरिष्ठ चिकित्सक सुब्रत भट्टाचार्य को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
बंगाल मिरर, पुरुलिया : पुरुलिया के नितुरिया ब्लॉक के गढ़ पंचकोट में मधुमेह और शुगर के आधुनिक उपचार पर दो दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया। आसनसोल कोलफील्ड डायबिटिक एसोसिएशन के तत्वावधान में यह सेमिनार शनिवार से शुरू हो गया। इसमें राज्य के विभिन्न जिलों के पारंपरिक डॉक्टरों से लेकर झारखंड, मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों के विभिन्न क्षेत्रों के एक सौ से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हुए। अन्य राज्यों से भी ईएमएस डॉक्टर आये थे।
उद्यमियों में से एक और विशेषज्ञ चिकित्सक सत्रजीत रॉय ने कहा कि उनकी संस्था पिछले तीन वर्षों से मधुमेह, हृदय रोग, तंत्रिका तंत्र के विशेषज्ञ डॉक्टरों के बीच आपसी चर्चा के माध्यम से चिकित्सा के क्षेत्र में एक नई दिशा पाने के उद्देश्य से इस सेमिनार का आयोजन कर रही है। इस बार सेमिनार में मधुमेह, हृदय रोग, तंत्रिका तंत्र से संबंधित विभिन्न जटिल बीमारियों का आधुनिक इलाज कैसे किया जा रहा है, उस स्थिति में किस तरह की दवा का उपयोग किया जा रहा है, इन सभी मुद्दों पर डॉक्टरों ने दो दिनों तक चर्चा की। इसी सेमिनार में आसनसोल के वरिष्ठ चिकित्सक सुब्रत भट्टाचार्य को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया।
- Asansol : 45 करोड़ से लॉबी, रेलवे क्वार्टर पर खर्च 28 करोड़
- पश्चिम बंगाल को रेलवे के लिए 13955 करोड़
- Madan Mitra का विस्फोटक बयान, आईपैक की वसूली से बदनामी, ममता बनर्जी बेदाग
- SAIL ISP डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन की क्विज प्रतियोगिता
- Bjp नेता के पोस्ट पर मचा बवाल, हिंदी भाषा नेताओं पर आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी किसने की ?