आसनसोल के वरिष्ठ चिकित्सक सुब्रत भट्टाचार्य को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
बंगाल मिरर, पुरुलिया : पुरुलिया के नितुरिया ब्लॉक के गढ़ पंचकोट में मधुमेह और शुगर के आधुनिक उपचार पर दो दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया। आसनसोल कोलफील्ड डायबिटिक एसोसिएशन के तत्वावधान में यह सेमिनार शनिवार से शुरू हो गया। इसमें राज्य के विभिन्न जिलों के पारंपरिक डॉक्टरों से लेकर झारखंड, मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों के विभिन्न क्षेत्रों के एक सौ से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हुए। अन्य राज्यों से भी ईएमएस डॉक्टर आये थे।
उद्यमियों में से एक और विशेषज्ञ चिकित्सक सत्रजीत रॉय ने कहा कि उनकी संस्था पिछले तीन वर्षों से मधुमेह, हृदय रोग, तंत्रिका तंत्र के विशेषज्ञ डॉक्टरों के बीच आपसी चर्चा के माध्यम से चिकित्सा के क्षेत्र में एक नई दिशा पाने के उद्देश्य से इस सेमिनार का आयोजन कर रही है। इस बार सेमिनार में मधुमेह, हृदय रोग, तंत्रिका तंत्र से संबंधित विभिन्न जटिल बीमारियों का आधुनिक इलाज कैसे किया जा रहा है, उस स्थिति में किस तरह की दवा का उपयोग किया जा रहा है, इन सभी मुद्दों पर डॉक्टरों ने दो दिनों तक चर्चा की। इसी सेमिनार में आसनसोल के वरिष्ठ चिकित्सक सुब्रत भट्टाचार्य को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया।
- Asansol अस्थाई सफाई कर्मियों के वेतनवृद्धि पर सहमति बनी
- सातग्राम डिपो कोयला चोरी मामले में 14 दिन बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी, मुख्य आरोपी फरार, ऑडियो क्लिप मिला
- Howrah Chord Line आज से 3 दिन तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
- ওভারলোড ডাম্পার বাহন আটকে বিক্ষোভ গ্রামবাসীদের
- Asansol बालाजी धाम रजत जयंती समारोह में 38 जोड़ों का विवाह कराया गया