ASANSOL

शहीद संजीत का अपमान न करें, पार्क का जिम्मा हमें दें : जितेन्द्र तिवारी

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के पूर्व मेयर तथा भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने सुकमा नक्सलियों के लैंडमाइन विस्फोट में शहीद हुए आसनसोल के शहीद संजीत की शहादत दिवस पर उनके परिवार से मिलने पहुंचे । शहीद संजीत की याद में उनके कार्यकाल में बनाये गये पार्क में जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

 इस मौके पर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि आज ही के दिन नक्सलियों से लड़ाई करते हुए आसनसोल के वीर सपूत संजीत को शहादत प्राप्त हुई थी उनकी याद में यहां पर एक मूर्ति स्थापित की गई थी लेकिन यह बड़े अफसोस की बात है कि आज उनकी पुण्यतिथि के दिन आसनसोल नगर निगम के पदाधिकारी को इतनी फुर्सत नहीं है कि वह यहां पर आए और उनके मूर्ति पर माल्यार्पण करें या उनके परिवार से मिले उन्होंने कहा कि क्योंकि अभी चुनाव नहीं है इसलिए यहां के पदाधिकारी यहां पर नहीं आ रहे हैं चुनाव के वक्त  यहां पर सत्ताधारी दल के नेता आएंगे परिवार से सहानुभूति जताएंगे फोटो खिंचवाएंगे

उन्होंने कहा कि कोलकाता की चाटुकारिता करते हैं हुए यह इतने खो गए हैं कि इनको आसनसोल के असली वीर सपूतों की भी याद नहीं है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी अगर प्रशासन इस पार्क में आसनसोल के शहीद बेटे को सम्मान नहीं दे पा रहा है, तो इसके रखरखाव की जिम्मेदारी हमें देदे, हमलोग इस पार्क का रखरखाव करेंगे और शहीद का अपमान नहीं होने देंगे।

Leave a Reply