ASANSOL-BURNPUR

SAIL ISP 6 कर्मी सड़क हादसे में घायल

Asansol के बीएनआर मोड पर हुई दुर्घटना

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल: (Asansol Live News Today ) आसनसोल के बिना नर्मदे पर आज सुबह हुई सड़क हादसे में 6 आईएसपी कर्मी घायल हो गए यह सभी कर्मी दुर्गापुर से ड्यूटी के लिए बर्नपुर स्थित आईएसपी प्लांट में जा रहे थे इस दौरान उनके वहां हादसे का शिकार हो गया घायलों का इलाज के लिए बर्नपुर अस्पताल ले जाया गया सूचना पाकर इंटक के वरिष्ठ नेता विजय सिंह तुरंत अस्पताल पहुंचे।

बताया जाता है कि दुर्गापुर से एक चार पहिया वाहन वैन में सवार होकर आईएसपी के छह कर्मी किंगसुक चटर्जी विश्वजीत कुमार मंडल उमा दे सुकांत देवनाथ तुहीन मंडल और तुषार कांति दास सुबह ए शिफ्ट की ड्यूटी के लिए प्लांट जा रहे थे इस दौरान चालक द्वारा नियंत्रण खो देने के कारण वैन डिवाइडर से जा टकराई इस हादसे में चालक समेत उसमें सवार आईएसपी कर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गए सभी को इलाज के लिए पहले बानपुर अस्पताल ले जाया गया। निजी वैन चालक को वहां से जिला अस्पताल भेजा गया वहीं आईएसपी कर्मियों का इलाज भानपुर अस्पताल में चल रहा है इनमें से चार को जांच के लिए ले जाया गया है

Leave a Reply