SAIL ISP कर्मियों को मिडटाउन क्लब में स्विमिंग पुल एवं जिम की सुविधा जल्द
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : SAIL ISP कर्मियों को मिडटाउन क्लब में स्विमिंग पुल एवं जिम की सुविधा जल्द। बर्नपुर एवंं दुर्गापुर स्टील प्लांट के डायरेक्टर इन चार्ज बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने किया बर्नपुर मिडटाउन क्लब परिसर का निरक्षण। कल बर्नपुर स्टील प्लांट के निर्देशक प्रभारी बृजेंद्र प्रताप सिंह ने मिडटाउन क्लब परिसर का निरक्षण किया। आईएसपी के ईडी (पी ए) श्री उमेंद्र पाल सिंह मुख्य महाप्रबंधक सुष्मिता राय, मुख्य महाप्रबंधक (टाउन सर्विस) श्री विनोद कुमार सहित कई उच्च अधिकारी उनके साथ थे। श्री सिंह ने क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रमों एवम सौंदरिकर्ण की भरपूर प्रसंशा करते हुए आईएसपी कर्मियो की मांग को देखते हुए जल्द क्लब के बिस्तरीकरण ,एक स्विमिंग पूल एवम एक जिमखाना बनाने की परिक्रिया को मंजूरी दी।



क्लब के महासचिव श्रीकांत शाह ने बताया कि कई वर्षो से क्लब के सदस्य, यूनियन की ये कोशिश थी की अत्याधुनिक आईएसपी कारखाने के साथ साथ यह पर कार्यरत कर्मियो और उनके परिवार जनों के लिए भी मनोरंजन एवम अत्याधुनिक सुविधाएं का बिस्तरीकरण होना चाहिए, इसी की ओर एक कदम बढ़ाते हुए आईएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज ने एक सौगात दिया गया। आशा करते है ऐसी सुविधाए आने से कर्मियो और उनके परिवार के बीच एक खुशी का संदेश जाएगा ।कार्यक्रम में club कमिटी की तरह से उपमहासचिव अचिंत्य माजी, मानस नायक, ओम प्रकाश पासवान, राजीव कुमार, राजेश कुमार, फ्रैंकलिन इक्का उपस्थित थे।
- Facebook पर आपत्तिजनक पोस्ट का आरोप 4 महीने बाद रानीगंज से भाजयुमो नेता गिरफ्तार
- আসানসোলে ৪৫০ কোটি টাকা আর্থিক প্রতারণার অভিযোগ, বিনিয়োগকারীদের বিক্ষোভ
- Asansol : Railpar में 450 करोड़ के फर्जीवाड़ा का दावा ? TMC नेता का क्या कनेक्शन ?
- Durgapur Rape Case : सनसनीखेज मोड़, दो आरोपियों का मजिस्ट्रेट के सामने गोपनीय बयान दर्ज
- Asansol : अराजक तत्वों ने दुकान में लगाई आग