RANIGANJ-JAMURIA

Accident : बाइक और कार के भिडंत में युवकी की मौत, एक घायल

बंगाल मिरर, जामुड़िया : राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के बोगड़ा और चांदा के मध्य स्थित श्मशान काली मंदिर के समीप रविवार के दोपहर तेज गति से आ रही बाइक और कार के भिडंत में दो युवक गंभीर हालत में जख्मी हो गए। दोनों को इलाज के लिए पुलिस ने आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया है। दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। कार चालक सम्राट कुमार ने बताया कि बोगड़ा श्मशान काली मंदिर के तरफ से एक टोटो रिक्शा अचानक निकल कर राष्ट्री य राजमार्ग 19 पर आ रहा था। उसी दौरान रानीगंज से आसनसोल की ओर तेज गति से जा रही बाइक टोटो रिक्शा को बचाने के क्ममें कार के साथ टरा गई। रानीगंज के राजबाड़ी के रहने वाले बइक सवार भूपिंदर मिश्रा (21) के दोनों पांचमेंफ्रैक्चर है। दूसरेयुवक उदीप नारयण चटर्जी (22) के सिर पर गहरी चोटआने के बाद अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में भूपेन्द्र मिश्रा की मौत हो गई।




प्रतिबंध के बावजूद हाईवे पर चल रहे टोटो-आटो: हाईवे पर सड़क चौड़ीकरण के अधूरे कार्य के कारण भी आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। रविवार को भी जो घटना घटी है टोटो के कारण हुई है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोटो काफी ज्यादा संख्या में चल रहे हैं जिसके कारण दुर्घटना घट रही है। प्रशासन ने राष्ट्रीय राज्यमार्ग 19 के ऊपर टोटो और आटो चलाने पर पुरी तरह प्रतिबंध लगाया हुआ है। परंतु प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए आटो और टोटो चालक राजमार्ग पर चल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *