ASANSOL

Asansol : देवाशीष घटक को पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) दिवंगत टीएमसी नेता देवाशीष उर्फ देबू घटक की पुण्यतिथि के अवसर पर आज आसनसोल के अपर चेलीडंगाल में देवाशीष घटक फाउंडेशन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया यहां पर प्रभात फेरी निकाली गई इसके उपरांत सर्वधर्म ग्रंथ पाठ किया गया और नर नारायण सेवा के अलावा रक्तदान शिविर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया

 इस बारे में जानकारी देते हुए स्वर्गीय देबु घटक के भाई तथा आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक ने कहा कि आज ही के दिन 2006 में देबु घटक लोगों के स्वार्थ की रक्षा के लिए आंदोलन करते हुए बीमार पड़ गए थे इसके उपरांत अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी इस दिन की याद में हर साल इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है इस साल भी प्रभात फेरी रक्तदान शिविर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सर्व धर्म ग्रंथ पाठ तथा नर नारायण सेवा का आयोजन किया गया । 

आसनसोल नगर निगम के एक और डिप्टी मेयर वसीम उल हक ने कहा की कुछ लोग अपने कार्यों से जाने जाते हैं उनके चले जाने के बाद भी उनके कार्य लोगों के दिलों में बने रहते हैं देबु घटक भी ऐसे ही एक व्यक्ति थे जिन्होंने अपने जीवन के अंतिम सांस तक लोगों के हितों के लिए कार्य किया और लोगों के लिए संघर्ष करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी

Leave a Reply