Asansol : भुंईया समाज की गरीब स्वाभिमान रैली, अर्धनग्न होकर जताया विरोध
बंगाल मिरर, आसनसोल : भुईयां समाज की तरफ से आज आसनसोल शहर में एक विशाल स्वाभिमान रैली निकाली गई। यह रैली पोलो मैदान से शुरू हुई। इससे पहले पोलो मैदान में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जहां सिंटू भुंईया के अलावा भुंईया समाज के कई गणमान्य लोगों तथा मुख्य वक्ता और अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन भी उपस्थित थे। सिंटू भुंईया ने कहा कि आज भूंईया समाज के लोग अर्धनग्न होकर इस रैली में शामिल हुए हैं इसकी वजह यह है कि आज जिस तरह से एससी एसटी तथा अन्य वंचित वर्ग के लोगों आदिवासी समाज के लोगों के साथ सौतेला आचरण किया जा रहा है संविधान के धज्जियां उड़ाई जा रही हैं इसी के खिलाफ होकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है।




सिंटू भुंईया ने कहा कि आज भूंईया समाज के लोग निर्वस्त्र होकर इस रैली में शामिल हुए हैं इसकी वजह यह है कि आज जिस तरह से एससी एसटी तथा अन्य वंचित वर्ग के लोगों आदिवासी समाज के लोगों के साथ सौतेला आचरण किया जा रहा है संविधान के धज्जियां उड़ाई जा रही हैं इसी के खिलाफ अर्धनग्न होकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि भुंईया समाज सहित अन्य एससी एसटी दलित वर्ग के लोगों को उनके अधिकारों से वंचित करके एक तरह से निर्वस्त्र ही किया जा रहा है उसी को सबके सामने लाने के लिए प्रतीकात्मक रूप से यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है

उन्होंने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने जिस संविधान की रचना की थी उसमें सभी को समान अधिकार दिया गया था लेकिन आज इस संविधान को बदलने की कोशिश की जा रही है और दलित समाज को कुचलने की कोशिश हो रही है उन्होंने कहा कि जीवन के जिस अधिकार पर सबको समान अधिकार की बात संविधान में कही गई है उसी संविधान को न मानते हुए सेल रेल भेल कोल इंडिया जैसे राष्ट्रीय संसाधन आदिवासियों को उनके जल जंगल जमीन के अधिकारों से वंचित कर रहे हैं उनको अपनी जड़ों से हटाया जा रहा है इसी के खिलाफ यह आंदोलन किया जा रहा है और यह आंदोलन सिर्फ बंगाल नहीं बिहार झारखंड उत्तर प्रदेश सहित हर उस जगह पर किया जा रहा है जहां पर आदिवासी समाज के लोग रहते हैं और आदिवासियों और दलित समाज के लोगों पर अत्याचार हो रहा है।