ASANSOL

Panagarh Triple Murder Case : 2 महीने बाद मृत सिमरन की चाची गिरफ्तार

बंगाल मिरर, पानागढ़ : ( Panagarh Triple Murder Case ) पानागढ़ के रेलपार इलाके मेंएक ही परिवार के तीन लोगों की बीते 10 नवंबर को खून से सनी लाशें मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। वहीं पुलिस ने इस मामले में करीब दो महीने बाद सफलता हासिल की। उसी घर की एक महिला को गिरफ्तार किया। कांकसा थाने की पुलिस द्वारा उसे दुर्गापुर अनुमंडल न्यायालय में पेश किया गया.

file photo

कांकसा थाना पुलिस ने पनागढ़ रेल पार में 3 लोगों की हत्या में शामिल होने के आरोप में सिमरन की चाची  रिंकी विश्वकर्मा को मंगलवार रात पानागढ़ के सरदापल्ली से गिरफ्तार किया। बुधवार दोपहर को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. बुधवार शाम पांच बजे कोर्ट के जज ने रिंकी बिस्वाकर्मा को दस दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया जांच के दौरान पुलिस पता लगायेगी कि आखिरकार क्यों रिंकी ने तीनों की हत्या की या करवायी उल्लेखनीय है कि सिमरन और उसकी नानी तथा मौसेरे भाई को उसके घर में ही मौत के घाट उतार दिया गया था।

क्या हुआ था उस दिन पढ़ने के लिए क्लिक करें

Leave a Reply