ASANSOL

हर शनिवार को 99 फाउंडेशन की तरफ से जरूरतमंदों को भोजन कराया जाएगा, उपमेयर ने की शुरूआत

बंगाल मिरर, आसनसोल : 99 फाउंडेशन की तरफ से आज आसनसोल में उनके कार्यालय में एक नई शुरुआत की गई अब से हर शनिवार को यहां 99 फाउंडेशन की तरफ से जरूरतमंदों को भोजन कराया जाएगा इसके साथ ही आज कुछ जरूरतमंदों के बीच कंबल भी बांटे गए कार्यक्रम में आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर वसीम उल हक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे

उन्होंने 99 फाउंडेशन के इस पहल की सराहना की और कहा कि इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है और 99 फाउंडेशन द्वारा आज से जो शुरुआत की गई है उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है इसके साथ ही आज 99 फाउंडेशन द्वारा एक बेहद प्रतिभाशाली बच्चे की पढ़ाई लिखाई की जिम्मेदारी ली गई यह बच्चा बेहद प्रतिभावान है लेकिन इसका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से इसकी पढ़ाई में अड़चन आ रही थी जब 99 फाउंडेशन को इस बात का पता चला तो उन्होंने इस वक्त बच्चे की पढ़ाई की जिम्मेदारी ले ली वसीम उल हक ने 99 फाउंडेशन के इस पहल की भी सराहना की और विश्वास जताया कि आने वाले समय में यह बच्चा भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की तरह ही देश का नाम रोशन करेगा

Leave a Reply