ASANSOL

Breaking : ADPC थानेदारों समेत 34 SI का तबादला

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल: Breaking : ADPC थानेदारों समेत 34 SI का तबादला। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के कई थानेदारों का तबादला किया गया है हीरापुर के थानेदार प्रोसेनजीत राय को दुर्गापुर का थानेदार बनाया गया वहीं दुर्गापुर के थानेदार सोमेंद्र सिंह ठाकुर हीरापुर के थानेदार बनाए गए पांडेश्वर के थानेदार रविंद्र नाथ दोलुई को पंजाबी मोड फाड़ी और राहुल देव मंडल को पांडेश्वर का थानेदार बनाया गया है।

पंजाबी मोड़ फाड़ी के प्रभारी मानव घोष को दुर्गापुर एनटीएस थाने का थानेदार बनाया गया है आसनसोल महिला थाने की थानेदार प्याली जाना को कांकसा भेज दिया गया है। श्रीपुर फाड़ी प्रभारी रियाजुद्दीन को बिधाननगर श फाड़ी में भेजा गया है। मोइनुल हक को उखड़ा आप और नसरीन सुल्तान को रूप नारायणपुर फाड़ी प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही ट्रैफिक गार्ड के प्रभारी का भी फिर बदल किया गया है कल 34 सब इंस्पेक्टर इधर-उधर किए गए हैं।

List

Leave a Reply