ASANSOL-BURNPUR

Burnpur जय हनुमान, जय श्री राम के उदघोष से गूंज उठा

बंगाल मिरर, एस सिंह,  बर्नपुर: पूरा बर्नपुर अंचल लाल रंग के महावीरी झंडा से पट गया, इसके साथ ही जय हनुमान जय श्री राम के उदघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा। नरसिंह बांध बालाजी धाम की ओर से 22वां भव्य हनुमान ध्वजा पदयात्रा  रविवार को बर्नपुर के नरसिंह बांध से निकलकर पूरी परिक्रमा कर वापस बर्नपुर में ही समाप्त हुआ। इस शोभायात्रा के दौरान विभिन्न तरह की शोभा झांकी उड़ीसा की विशाल नगाड़ा आकर्षण का केंद्र रही। 

नरसिंह बांध बालाजी धाम की ओर से रविवार की सुबह भव्य यह शोभायात्रा बालाजी धाम से शरु होकर बर्नपुर के अपर रोड से होते हुए हीरापुर थाना मोड़ से बारी मैदान से होते हुए स्टेशन रोड, शिवस्थान मंदिर से त्रिवेणी मोड़, चित्रा होते हुए कोर्ट मोड़, जेल रोड से गोराई रोड होते, हुए बीसी कॉलेज मोड़ होते हुए पूर्णिया तालाब मोड़ होते हुए वापस बालाजी धाम में समाप्त हुआ। शोभायात्रा में संतोष भाईजी, पवन भाई जी, दिलीप दास जी, मुकेश अग्रवाल, विशिष्ट समाजसेवी शंकरलाल शर्मा, विधायक अग्निमित्रा पाल, पवन गुटगुटिया, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद गुरमीत सिंह, पार्षद सोना गुप्ता, राकेश शर्मा, टीएमवाइसी के ब्लाक अध्यक्ष अभिक गोस्वामी, अमित घोष, अमित सेन, श्रवण साह, गोपाल गोयल सहित आदि मौजूद थे। वही बर्नपुर के स्टेशन रोड में सतपाल सिंह वेलफेयर कमेटी की ओर से शोभा यात्रा में मनदीप सिंह मक्कड़ सहित आदि ने सेवा की। इसके अलावा जगह जगह पर भी सेवा शिविर लगाया गया था।

Leave a Reply