ASANSOL

यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! Maurya और‌ Sealdah – Ballia 15 तक रद

बंगाल मिरर, आसनसोल : दिनांक 09.01.2024 से 14.01.2024 तक पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत वाराणसी मंडल में छपरा यार्ड रिमॉडलिंग कार्य और छपरा और गौतमस्थान रेलवे स्टेशन के बीच विद्युतीकरण कार्य के साथ दोहरीकरण तथा छपरा और छपरा कचहरी के बीच तीसरी लाइन चालू करने के संबंध में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के विस्तार के कारण ट्रेन संचालन में निम्नलिखित व्यवस्थाएं की जाएंगी:-मौर्य एक्सप्रेस 15 जनवरी तक और सियालदह बलिया एक्सप्रेस 15 जनवरी तक रद्द रहेगी

रद्दकरण

15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस (09.01.2024 से 14.01.2024 तक होने वाली यात्रा)

15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस (10.01.2024 से 15.01.2024 तक होने वाली यात्रा)

13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस (09.01.2024 से 14.01.2024 तक होने वाली यात्रा)

13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस (10.01.2024 से 15.01.2024 तक होने वाली यात्रा)



मार्ग परिवर्तन

18181 टाटानगर-थावे (08.01.2024, 09.01.2024, 11.01.2024 और 12.01.2024 को होने वाली यात्रा) तथा 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस (10.01.2024, 11.01.2024, 13.01.2024, 14.01.2024 को होने वाली यात्रा अपने मौजूदा मार्ग थावे जंक्शन-सिवान छपरा जंक्शन-छपरा ग्रामीण के बजाय थावे-मसरख-खैरा-छपरा ग्रामीण के रास्ते चलायी जायेगी।

13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस (08.01.2024 से 13.01.2024 तक होने वाली यात्रा) मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के बजाय छपरा ग्रामीण-खैरा-थावे-सिवान-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस (13.01.2024 को होने वाली यात्रा) को गोरखपुर जंक्शन-भटनी-मऊ-बलिया-छपरा-मुजफ्फरपुर के बजाय गोरखपुर-पनिया हवा-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी।



13138 आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस (09.01.2024 को होने वाली यात्रा) मऊ-रसड़ा-बलिया-छपरा के बजाय मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी इसके अलावा, 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस (10.01.2024 को होने वाली यात्रा) को गोरखपुर से 60 मिनट पुनर्निर्धारित किया जाएगा और उक्त ट्रेन को गोरखपुर जंक्शन-छपरा-सीवान के रास्ते चलायी जाएगी।

Leave a Reply