ASANSOLBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

BJP समर्थक अवैध हथियार समेत गिरफ्तार ? फाड़ी में पहुंची विधायक, मचा हंगामा

बंगाल मिरर, आसानसोल: BJP समर्थक अवैध हथियार समेत गिरफ्तार ? फाड़ी में पहुंची विधायक, मचा हंगामा। कन्यापुर फाड़ी अंतर्गत बाराबनी विधानसभा क्षेत्र में दो गुटों के विवाद के बीच भाजपा समर्थक पर हथियार लहराने का आरोप लगा इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि अवैध हथियार के साथ भाजपा समर्थक ने वहां लोगों को डराया धमकाया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस कन्यापुर फाड़ी ले आई। वहां तृणमूल और भाजपा समर्थक पहुंच गए उनके बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई इससे हंगामा हो गया भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल भी वहां आ धमकी।

भाजपा विधायक का कहना था कि यहां तृणमूल के लोग जमे हुए हैं प्रशासन किसी को फंसाए नहीं निष्पक्ष रूप से जो भी हो वह कार्रवाई करें। तृणमूल के मनोरंजन बनर्जी एवं माधव तिवारी ने कहा कि पुलिस निष्पक्ष रूप से कार्य कर रही है अवैध हथियार लेकर लोगों को डराने धमकाने के आरोप में भाजपा के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। वह लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जो भी दोषी है उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

Leave a Reply