Asansol : पीएम के आह्वान पर मंदिरों में स्वच्छता अभियान
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Today ) अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर में मकर संक्रांति से धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया था। पीएम के इस आह्वान पर सोमवार को आसनसोल के पूर्व मेयर तथा भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने आसनसोल के शनि मंदिर, काली मंदिर तथा रामकिशुन डंगाल में मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया।उनके साथ बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता भी थे। कार्यकर्ताओं ने मंदरों की साफ -सफाई की।




जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 14 जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक देश में जितने भी मंदिर हैं उन सब की साफ सफाई की जाए लेकिन सिर्फ 21 तारीख नहीं इसे हमें अपने जीवन की दिनचर्या का हिस्सा बनाने की आवश्यकता हैउन्होंने कहा कि अयोध्या में 500 से भी अधिक वर्षों का इंतजार खत्म होने जा रहा है पीएम नरेन्द्र मोदी ने आह्वान किया है कि मंदिरों की सफाई के साथ ही घर – घर दीप जलाने का इसकी भी जोरशोर से तैयारी की जा रही है। 22 जनवरी को पूरे देश में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठ का उत्सव मनेगा।