ASANSOL

मानव सेवादल अवधुत देवीदास सेवा संस्थान तथा आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति द्वारा कंबल वितरण

बंगाल मिरर, आसनसोल : मानव सेवादल अवधुत देवीदास सेवा संस्थान तथा आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति द्वारा संयुक्त रूप से आसनसोल के जीटी रोड के किनारे स्थित महावीर स्थान सेवा समिति परिसर में एक कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी आसनसोल दक्षिण थाने के प्रभारी कौशिक कुंडू महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, नथमल शर्मा,‌विनोद गुप्ता राकेश केडिया मुकेश शर्मा आसनसोल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव शंभू नाथ झा अंकित अग्रवाल तथा अवधुत देवीदास सेवा संस्थान तथा आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति के तमाम सदस्य उपस्थित थे। यहां तकरीबन 150 लोगों को कंबल प्रदान किया गया।

इस मौके पर अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में इन दोनों संगठनों द्वारा जो यह कंबल वितरण कार्यक्रम किया जा रहा है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा साल भर इस तरह से सामाजिक कार्यक्रम करते रहते हैं कंबल वितरण के अलावा और भी सामाजिक कार्य करते हैं खिचड़ी भोग का आयोजन करते हैं आज भी हजारों की तादाद में लोगों को खिचड़ी खिलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि अवधूत बाबा के आशीर्वाद से उनके शिष्य द्वारा भेजे गए अनुदान से आज इस कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । वही महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा ने कहा कि आज यहां पर कंबल वितरण तथा खिचड़ी भोग वितरण का कार्यक्रम किया गया

उन्होंने बताया कि तकरीबन डेढ़ सौ लोगों को कंबल बांटे गए और 2000 से ज्यादा लोगों को खिचड़ी भोग खिलाया गया उन्होंने कहा कि आईपीएस लक्ष्मी नारायण मीणा के गुरुदेव अवधूत बाबा के आशीर्वाद से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ उन्होंने बताया कि आसनसोल के सभी गणमान्य लोगों के सहयोग से साल भर महावीर स्थान सेवा समिति की तरफ से इस तरह के कार्यक्रम किए जाते रहते हैं

Leave a Reply