ASANSOL-BURNPUR

SAIL ISP डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन विरोध का प्रदर्शन

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : ( SAIL ISP ) सेल – इस्को इस्पात संयंत्र में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर्स ने बर्नपुर डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले बुधवार शाम को टनल गेट मोड़ में “जूनियर इंजीनियर पदनाम” के मांग ओर “क्वार्टर आवंटन नीति” को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस्पात मंत्रालय के आदेश को लगभग सात वर्ष होने के बाद भी अब तक लागू नहीं किया गया है।

संगठन के महासचिव लव कुमार मन्ना ने कहा वेतन समझौता के साथ हम लोगों का मांग पूरा करना चाहिए था, फिर भी इस मुद्दे को लटकाया जा रहा है। जहां राज्य और केंद्र सरकार के अलावा विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियों में डिप्लोमा धारकों को जूनियर इंजीनियर के पद दिए जाते हैं, तो सेल में हम इससे क्यों वंचित रहें ? आइटीआइ वालों को दो ग्रेड तथा डिप्लोमा बालों को तीन ग्रेड नीचे किया गया, यह कहां का न्याय है ? डिप्लोमा अभियंताओं की मांग है कि जल्द से जल्द प्रवेश स्तर से जूनियर इंजीनियर पदनाम लागू किया जाए ओर इस्को में “क्वार्टर आवंटन नीति” में सुधार करके ग्रेड वरिष्ठता के आधार पर क्वार्टर आवंटन किया जाए।

बर्नपुर टनल गेट पर प्रदर्शन करते डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के सदस्य इन मुद्दों को लेकर प्रबंधन को गहरी नींद से जगाने के लिए धरना प्रदर्शन का आयोजन कर कार्यपालक निदेशक कार्यालय को ज्ञापन सौंपा । इस विरोध प्रदर्शन में इस्को इस्पात सयंत्र कि विभिन्न विभाग से डिप्लोमा अभियंताओं ने शामिल हुए । एसोसिएशन के महासचिव लव कुमार मान्ना, उपाध्यक्ष गौतम नंदी, अतिरिक्त महासचिव मीर मुसर्रफ अली, सुरजीत चौधुरी, सामिम मंडल, शिशिर मंडल, प्रमोद कुमार वर्मा, रघुबंश कुमार, सूर्य कांत दलाई, सोमेन माजी, विवेकानन्द कुमार, संजीत बनर्जी, अमित सिंह, हिम्मत सिंह, प्रवीण कुमार, गोपाल मिश्रा, नावेद आलम आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply