कुल्टी में जितेन्द्र तिवारी ने महिलाओं को शामिल कराया भाजपा में
बंगाल मिरर, कुल्टी : आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 70 के कुल्टी में गुरुद्वारा के निकट सैकड़ों महिलाओं ने भाजपा का झंडा थामा। आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी ने महिलाओं को झंडा थमाकर भाजपा में स्वागत किया। जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के कारण मातृ शक्ति भाजपा से जुड़ी है। ताकि 2024 में तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बना सकें।
कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के बलतोड़िया इलाके में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे मंगलवार को इसका समापन हुआ समापन समारोह में आसनसोल के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी उपस्थित हुए जितेंद्र तिवारी ने इस दिन कहा कि तृणमूल कांग्रेस अब सिर्फ बीजेपी विरोधी नहीं बल्कि प्रभु श्री राम की भी विरोधी हो गई है उन्होंने कहा कि राम का विरोध कर रावण का विनाश हुआ था तृणमूल के बारे में और क्या कह सकते हैं