ASANSOLBusiness

आसनसोल स्टेशन स्थित चाय चुन टी रेस्टुरेंट खुला

कोरोना संकट में 6 माह से था बंद

बंगाल मिरर, आसनसोल :

अब एक बार फिर शिल्पांचल के लोग ले सकेंगे एक साथ सैकड़ों चाय की वेराइटियों का मजा

पश्चिम बंगाल आसनसोल के रेलवे स्टेशन पर मौजूद चाय चुन टी रेस्टुरेंट 6 महीने के बाद एक बार फिर शिल्पांचल की जनता की सेवा में हाजिर हो चुका है और चाय चुन अपने टी रेस्टुरेंट में एक साथ करीब डेढ़ सौ से ऊपर चाय की वेराइटियों का अलग-अलग स्वाद देने की कोशिश में जुट गया है टी रेस्टुरेंट के मैनेजर विदेश चक्रवर्ती की अगर माने तो कोरोना काल के दौरान 6 महीने तक चाय चुन का टी रेस्टुरेंट पूरी तरह बंद रहा

जिस कारण शिल्पांचल की जनता को दार्जलिंग,असम और सिल्लीगुड़ी की डेढ़ सौ से ऊपर चाय की वेराइटियों से दूर रहना पड़ा शिल्पांचल की जनता चाय चुन की विभिन्न चायों का स्वाद भी नही ले पाई जिसके बारे में सोचते हुवे रेस्टुरेंट ने 6 महीने के बाद एक बार फिर कोरोना काल मे चाय के विभिन्न स्वादों को शिल्पांचल की जनता को चखाने के लिए कोरोना नियम के साथ टी रेस्टुरेंट को शिल्पांचल की जनता के लिए खोल दिया है और ये लगातार प्रयास कर रही है की जनता बिना कोरोना का शिकार हुवे सुरक्षा नियमो को खयाल में रखते हुवे चाय चुन का भरपूर मजा ले

Leave a Reply